गोवा पर्यटन विभाग ने दिया ‘सनबर्न’ उत्सव को समर्थन

पणजी :गोवा के लोकप्रिय ‘सनबर्न’ उत्सव को कांडोलिम से किसी अन्य समुद्र तट पर आयोजित किए जाने की तैयारियों के बीच राज्य पर्यटन विभाग ने इस उत्सव का सर्मथन किया है.वार्षिक उत्सव आयोजन स्थल को लेकर समस्या का सामना कर रहा है क्योंकि इसके आयोजन के कारण पणजी से नौ किलोमीटर दूर कांडोलिम समुद्र तट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 11:27 AM

पणजी :गोवा के लोकप्रिय ‘सनबर्न’ उत्सव को कांडोलिम से किसी अन्य समुद्र तट पर आयोजित किए जाने की तैयारियों के बीच राज्य पर्यटन विभाग ने इस उत्सव का सर्मथन किया है.वार्षिक उत्सव आयोजन स्थल को लेकर समस्या का सामना कर रहा है क्योंकि इसके आयोजन के कारण पणजी से नौ किलोमीटर दूर कांडोलिम समुद्र तट पर यातायात बाधित होने की समस्या हो जाती है.

समारोह के दौरान प्रतिदिन करीब 30,000 लोग आयोजनस्थल पर आते हैं.

राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारलेकर ने कहा कि कांडोलिम समुद्र तट पर यातायात और अन्य समस्याओं के कारण उत्सव के आयोजकों को वैकल्पिक आयोजन स्थल तलाश करना पडेगा.

पारलेकर ने कहा, ‘‘मंत्रलय कांडोलिम समुद्र तट पर उत्सव आयोजित करने की इजाजत नहीं देगा लेकिन हम निस्संदेह उत्सव आयोजित करना चाहते हैं क्योंकि इससे अधिक पर्यटक आकर्षित होते हैं और राज्य की आय में वृद्धि होती है.

‘सनबर्न गोवा’ का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा.

समारोह आयोजित करने वाली कंपनी परसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह ने पीटीआई को बताया कि गोवा में उत्सव का आयोजन उसी तरीके से किया जाएगा जैसा राज्य पर्यटन विभाग को उचित लगेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम आचार संहिता का पालन करेंगे क्योंकि ‘सनबर्न गोवा’ गोवा का, गोवा द्वारा और गोवा के लिए समारोह है.’’सिंह ने बताया कि ‘सनबर्न नोएडा’ का आयोजन छह अक्टूबर और ‘सनबर्न मुंबई’ का आयोजन 15-16 नवंबर को किया जाएगा. दक्षिण भारत के शहर बेंगलूर में पहली बार 16-17 नवंबर को इसका आयोजन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version