गोवा पर्यटन विभाग ने दिया ‘सनबर्न’ उत्सव को समर्थन
पणजी :गोवा के लोकप्रिय ‘सनबर्न’ उत्सव को कांडोलिम से किसी अन्य समुद्र तट पर आयोजित किए जाने की तैयारियों के बीच राज्य पर्यटन विभाग ने इस उत्सव का सर्मथन किया है.वार्षिक उत्सव आयोजन स्थल को लेकर समस्या का सामना कर रहा है क्योंकि इसके आयोजन के कारण पणजी से नौ किलोमीटर दूर कांडोलिम समुद्र तट […]
पणजी :गोवा के लोकप्रिय ‘सनबर्न’ उत्सव को कांडोलिम से किसी अन्य समुद्र तट पर आयोजित किए जाने की तैयारियों के बीच राज्य पर्यटन विभाग ने इस उत्सव का सर्मथन किया है.वार्षिक उत्सव आयोजन स्थल को लेकर समस्या का सामना कर रहा है क्योंकि इसके आयोजन के कारण पणजी से नौ किलोमीटर दूर कांडोलिम समुद्र तट पर यातायात बाधित होने की समस्या हो जाती है.
समारोह के दौरान प्रतिदिन करीब 30,000 लोग आयोजनस्थल पर आते हैं.राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारलेकर ने कहा कि कांडोलिम समुद्र तट पर यातायात और अन्य समस्याओं के कारण उत्सव के आयोजकों को वैकल्पिक आयोजन स्थल तलाश करना पडेगा.