मुजफ्फरनगर में कर्फ्यू में सात घंटे की ढील

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के साम्प्रदायिक हिंसा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले के कई हिस्सों में स्थिति सामान्य होने के मद्देनजर कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी गयी.जिलाधिकारी कुशल राज शर्मा ने बताया ‘‘जिला प्रशासन ने सिविल लाइंस, शहर कोतवाली तथा नई मंडी इलाकों में स्थिति सामान्य होने के मद्देनजर वहां लागू कर्फ्यू में पूर्वाह्न 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 11:58 AM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के साम्प्रदायिक हिंसा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले के कई हिस्सों में स्थिति सामान्य होने के मद्देनजर कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी गयी.जिलाधिकारी कुशल राज शर्मा ने बताया ‘‘जिला प्रशासन ने सिविल लाइंस, शहर कोतवाली तथा नई मंडी इलाकों में स्थिति सामान्य होने के मद्देनजर वहां लागू कर्फ्यू में पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक ढील दी है.’’ उन्होंने बताया कि इन इलाकों में सभी दुकानें खुली हैं लेकिन सभी स्कूल तथा कालेज आगामी 15 सितम्बर तक बंद रहेंगे.

हालात सामान्य होते देख जिला प्रशासन ने मुजफ्फरनगर के प्रभावित इलाकों में कल भी कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी थी. इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने यहां बताया कि दंगों के दौरान अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही करने के आरोप प्रथम दृष्ट्या सही साबित होने पर एक पुलिस उपाधीक्षक तथा चार थानाध्यक्षों को हटा दिया गया है.

उन्होंने कहा ‘‘हमने जांच की है और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के आरोप में फुगाना, शाहपुर, मीरापुर और भौराकलां के थानाध्यक्षों और खतौली के पुलिस उपाधीक्षक को हटा दिया गया है.’’ गौरतलब है कि गत सात सितम्बर की शाम को मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के बीच भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक कम से कम 44 लोगों की मौत हो गयी थी. हालात काबू करने के लिये सेना को तैनात किया गया था.हिंसक वारदात में 67 लोग घायल हुए हैं जबकि 408 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version