मध्यप्रदेश में इस वर्ष बनेंगे 30 नयी पुलिस चौकियां, 21 नये थाने
भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 30 नयी पुलिस चौकियां और 21 थाने मंजूर किये गये हैं.गुप्ता ने कल यहां जयप्रकाश अस्पताल परिसर एवं भदभदा रोड पर नयी पुलिस चौकियों का शुभारंभ करते हुए कहा कि नये थाने और चौकियां खोलने के साथ ही वहां […]
भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 30 नयी पुलिस चौकियां और 21 थाने मंजूर किये गये हैं.गुप्ता ने कल यहां जयप्रकाश अस्पताल परिसर एवं भदभदा रोड पर नयी पुलिस चौकियों का शुभारंभ करते हुए कहा कि नये थाने और चौकियां खोलने के साथ ही वहां पुलिस बल और भवन भी स्वीकृत किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि समय की जरुरत के मुताबिक, व्यवस्थाओं को मजबूत करने से अवांछित घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी और अपराधियों के विरुद्ध तत्परता से कार्रवाई हो सकेगी.
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने भोपाल जिले में हमीदिया चिकित्सालय, ईदगाह हिल्स, वक्फ बोर्ड, जेपी चिकित्सालय, अशोका गार्डन, भदभदा रोड में पुलिस चौकी तथा चूना भट्ठी एवं अयोध्या नगर में थाने मंजूर किये हैं.