नई दिल्ली :सरकार ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के दायरे में ईरान से कच्चे तेल का आयात बढ़ाने के सभी विकल्पों पर विचार करेगी.आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के दायरे में सभी तरह की संभावनाएं तलाश रहे हैं. पाबंदियों का उल्लंघन किए बगैर ईरान से किस सीमा तक तेल आयात किया जा सकता है, पेट्रोलियम मंत्रलय यह संभावना तलाश रहा है.’’
तेल आयात के लिए बीते वित्त वर्ष में करीब 144.29 अरब डालर का भुगतान करने वाला भारत ईरान से आयात की समीक्षा कर रहा है क्योंकि वह ईरान को रपये में भुगतान करता है.