हज यात्रियों से ज्यादा रकम ली जा रही : कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई
मुंबई कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने दावा किया है कि ‘‘हज कमेटी के अनुचित नियमों’’ की वजह से हज यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड रहा है और उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बासी […]
मुंबई कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने दावा किया है कि ‘‘हज कमेटी के अनुचित नियमों’’ की वजह से हज यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड रहा है और उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बासी को संबोधित एक पत्र में दलवई ने कहा कि हज कमेटी का काम हज यात्रियों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना है न कि धार्मिक क्रियाकलापों में हस्तक्षेप करना.उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यसभा में भी हज कमेटी के ‘‘कामकाज में भ्रष्टाचार’’ का मुद्दा उठाया था.
दलवई के अनुसार हज कमेटी कुर्बानी के लिए 490 सउदी रियाल और मदीना में प्रवास के लिए 100 सउदी रियाल वसूल रही है. उन्होंने कहा कि ‘‘नई शर्तें अनुचित हैं और शरिया में हस्तक्षेप के समान हैं.’’उनके अनुसार इस साल लगभग भारत से करीब 1,36,000 यात्री हज पर जा रहे हैं.