लालचंदन तस्करों के गिरोह का भंडाफोड
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि उसने करीब पांच टन लालचंदन बरामद कर इसकी तस्कर करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद फारुक के तौर पर की गई है. उन्हें सोमवार को गीता कालोनी थाने के कर्मियों ने गिरफ्तार किया था. पुलिस […]
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि उसने करीब पांच टन लालचंदन बरामद कर इसकी तस्कर करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद फारुक के तौर पर की गई है. उन्हें सोमवार को गीता कालोनी थाने के कर्मियों ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित लाल चंदन से भरा एक ऑटोरिक्शा गीता कालोनी की ओर आ रहा है. पुलिस के एक दल ने पुश्ता रोड पर श्मशान घाट के पास उसे पकड लिया.पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अजय कुमार ने बताया कि उनके पास से 440 किलोग्राम लालचंदन बरामद हुआ है. उन पर वन अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे जांच की जा रही है.मोहम्मद आसिफ से मिली सूचना के आधार पर शहर के दो स्थानों से करीब 4950 किलोग्राम चंदन बरामद किया गया.