अहमदाबाद मेट्रो के पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता गिरफ्तार

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी ने आज सरकारी मेट्रोलिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद (एमईजीए) के पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता को करोडों रुपये के एक घोटाले में उनकी कथित संलिप्ता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गुप्ता पूर्व आईएएस अधिकारी भी हैं. पुलिस महानिदेशक पी. सी. ठाकुर ने बताया, ‘‘आर्थिक अपराधों की एक शिकायत के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:55 AM

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी ने आज सरकारी मेट्रोलिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद (एमईजीए) के पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता को करोडों रुपये के एक घोटाले में उनकी कथित संलिप्ता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गुप्ता पूर्व आईएएस अधिकारी भी हैं.

पुलिस महानिदेशक पी. सी. ठाकुर ने बताया, ‘‘आर्थिक अपराधों की एक शिकायत के आधार पर सीआईडी की गांधीनगर इकाई ने आज संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया.’’ गुप्ता को इस मेट्रो परियोजना का वर्ष 2011 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने अगस्त 2013 में त्यागपत्र दे दिया.
सरकार ने उनके कार्यकाल के दौरान कुछ आर्थिक अनियमितताएं पायीं और इस साल एक अप्रैल को उनके खिलाफ सीआईडी में शिकायत दर्ज कराई. उन पर करोडों रुपए के घोटाले में संलिप्त होने का भी आरोप है. अहमदाबाद मेट्रो के काम का इस साल मार्च में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उद्घाटन किया था.

Next Article

Exit mobile version