पदयात्रा के लिए तेलंगाना पहुंचे राहुल गांधी

हैदराबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों से बातचीत करने और कल आदिलाबाद जिले में उनके मुद्दों को रेखांकित करने के लिए पदयात्रा की खातिर आज रात तेलंगाना पहुंचे. राहुल शाम में नई दिल्ली से मध्य महाराष्ट्र के नांदेड उतरे जहां से वह सडक मार्ग से रात में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निर्मल पहुंचे. तेलंगाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 2:10 AM

हैदराबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों से बातचीत करने और कल आदिलाबाद जिले में उनके मुद्दों को रेखांकित करने के लिए पदयात्रा की खातिर आज रात तेलंगाना पहुंचे. राहुल शाम में नई दिल्ली से मध्य महाराष्ट्र के नांदेड उतरे जहां से वह सडक मार्ग से रात में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निर्मल पहुंचे.

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी, कार्यकारी अध्यक्ष मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कई अन्य पार्टी नेताओं ने गांधी का स्वागत किया.अमेठी के 44 वर्षीय सांसद राहुल गांधी को आदिलाबाद दौरे के लिए हैदराबाद उतरना था लेकिन उनका कार्यक्रम बदल गया और वह नांदेड में उतरे.
कांग्रेस नेता कल सुबह आदिलाबाद जिले में 15 किलोमीटर की पदयात्रा शुरु करेंगे और शाम में किसानों को संबोधित करेंगे. वह किसानों से बातचीत करेंगे और उन किसानों के परिवारों को सांत्वना भी देंगे जिन्होंने कथित तौर पर कृषि संकट को लेकर आत्महत्या कर ली थी.
तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी की पदायात्रा किसानों में भरोसा की भावना उत्पन्न करेगी.मुख्य विपक्षी कांग्रेस, तेदेपा और भाजपा का आरोप है कि पिछले वर्ष जून में तेलंगाना में टीआरएस की सरकार आने के बाद से सैकडों किसानों ने कृषि संकट के चलते आत्महत्या कर ली. इस आरोप का राज्य प्रशासन खंडन करता रहा है. इस बीच टीआरएस ने कहा कि कांग्रेस को किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version