नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत ने नेपाल में उच्च तीव्रता के भूकंप के बाद ‘ऑपरेशन मैत्री’ के जरिये एक पडोसी के तौर पर अपना कर्तव्य एवं एक मित्र के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पूरी की.
Advertisement
ऑपरेशन मैत्री: सुषमा ने कहा, भारत ने पडोसी के रुप में अपना कर्तव्य पूरा किया
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत ने नेपाल में उच्च तीव्रता के भूकंप के बाद ‘ऑपरेशन मैत्री’ के जरिये एक पडोसी के तौर पर अपना कर्तव्य एवं एक मित्र के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पूरी की. सुषमा ने कहा, ‘‘नेपाल न केवल एक मित्र देश है बल्कि एक पडोसी भी […]
सुषमा ने कहा, ‘‘नेपाल न केवल एक मित्र देश है बल्कि एक पडोसी भी है. किसी भी आपात स्थिति में पहली मदद हमेशा ही पडोसी से आती है और उसके बाद रिश्तेदार आते हैं. मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने उस भावना का पालन किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन नेपाल में आपदा आयी, कुछ घंटे में ही हमारी पहली उडान राहत एवं बचाव (सामग्री) के साथ नेपाल पहुंच गई.
आपरेशन मैत्री के जरिये उसने एक पडोसी का कर्तव्य पूरा किया है.’’ सुषमा यह संदेश देने के लिए आयोजित एक सांस्कृति कार्यक्रम में बोल रही थीं कि भारत के कलाकार ऐसे मुश्किल समय में नेपाल के साथ खडे हैं.गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नेपाल जिस स्थिति से गुजर रहा है उसे भारत भी महसूस कर सकता है क्योंकि दोनों देश एक सांस्कृतिक डोर से बंधे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement