तिहाड में दाखिल होने के कुछ देर बाद ही विचाराधीन कैदी पर हुआ हमला
नयी दिल्ली: तिहाड जेल में एक विचाराधीन कैदी के दाखिल होने के कुछ ही देर बाद जेल के पांच अन्य बंदियों ने उस पर हमला कर दिया. हमला करने वालों में से एक के साथ पीडित की पुरानी दुश्मनी थी. जेल अधिकारियों ने बताया कि कई आपराधिक मामलों के आरोपी रवीन्द्र (35) को कल रात […]
नयी दिल्ली: तिहाड जेल में एक विचाराधीन कैदी के दाखिल होने के कुछ ही देर बाद जेल के पांच अन्य बंदियों ने उस पर हमला कर दिया. हमला करने वालों में से एक के साथ पीडित की पुरानी दुश्मनी थी.
जेल अधिकारियों ने बताया कि कई आपराधिक मामलों के आरोपी रवीन्द्र (35) को कल रात साढे आठ बजे जेल लाया गया. जब उसके जेल में दाखिला संबंधित दस्तावेज तैयार किये जा रहे थे उसी दौरान उस पर हमला किया गया.
हमलावरों ने जब यह देखा कि एक हैड गार्ड उन्हें हमला करते हुए देख रहा है तो उन्होंने स्वयं को ही चोटिल करना शुरु कर दिया ताकि वे यह दावा कर सके कि उन पर भी हमला किया गया था.
यह हमला वार्ड नौ में हुआ और उसके हैड गार्ड ने इसके बारे में जेल अधिकारियों को सूचित किया जो रवीन्द्र को बचाने के लिए आये.
घायल का जेल क्लीनिक में उपचार किया गया और बाद में उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों से की गयी पूछताछ में पता चला कि रवीन्द्र की हमलावरों में शामिल अरविन्द के साथ पुरानी दुश्मनी थी. हमलावरों में तीन विचाराधीन और दो दोषी ठहराये जा चुके कैदी थे.