नयी दिल्ली: सीबीआई ने एक कारोबारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले को सुलझाने का वादा कर उससे कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में आज रॉ एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में पूर्व रॉ अधिकारी को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली: सीबीआई ने एक कारोबारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले को सुलझाने का वादा कर उससे कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में आज रॉ एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. पूर्व रॉ अधिकारी ने मामले में जांच कर रहे सीबीआई के पुलिस अधीक्षक दर्जे के एक […]
पूर्व रॉ अधिकारी ने मामले में जांच कर रहे सीबीआई के पुलिस अधीक्षक दर्जे के एक अधिकारी के साथ अपने संबंध बताये थे. कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों को एक अदालत में पेश किया गया जिसने दोनों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि चंडीगढ में उपराज्यपाल के पूर्व एडीसी निर्विकार सिंह को कारोबारी भूपेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. निर्विकार के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई जांच चल रही है. निर्विकार ने सीबीआई के किसी एसपी दर्जे के अधिकारी के नाम पर कथित तौर पर भूपेंद्र से 15 लाख रपये रिश्वत ली थी.
सूत्रों के अनुसार निर्विकार ने भूपेंद्र से कहा था कि वह सीबीआई के एक एसपी के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल करते हुए उसके खिलाफ चल रहे मामले का समाधान निकाल सकता है और उसने इसके लिए 30 लाख रुपये मांगे थे.
सूत्रों ने बताया कि उन्हें खान मार्केट से आज शाम उस समय पकडा गया जब कथित रिश्वत की 15 लाख रुपये की पहली किस्त दी जा रही थी.
सूत्रों ने कहा कि एसपी की भूमिका जांच के घेरे में है लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि उसकी भूमिका अभी साबित नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement