नयी दिल्ली: जमीयत उलेमा ए हिंद ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र भेजकर अखिलेश यादव सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. संगठन का कहना है कि अखिलेश सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंसा रोकने में नाकाम रही और उसने इस दौरान जानबूझकर लापरवाही बरती. इस्लामी संगठन के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कल मुजफ्फरनगर और शामली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद प्रभावित क्षेत्र में कानून और व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर असंतोष व्यक्त किया.
मदनी ने कहा कि उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कई दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और उन्हें यह जानकर धक्का लगा कि सत्तारुढ़ सरकार के बड़े बड़े आश्वासनों के बावजूद कई गांवों में सुरक्षाकर्मी कहीं दिखाई नहीं दिए.
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर हिंसा से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री को अपनी मांग दोहराते हुए एक पत्र लिखा है और गड़बड़ी वाले इलाकों की सही स्थिति, जो हमने अपनी आंखों से देखी, की जानकारी देने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है. ’’