20 लाख जर्मन ग्राहकों से जुड़ी जानकारी चोरी
बर्लिन: मोबाइल व ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराने वाली वोडाफोन ड्यूशलैंड ने कहा है कि उसके यहां डेटा चोरी की बड़ी घटना हुई जिसमें 20 लाख जर्मन ग्राहकों के व्यक्तिगत ब्यौरे चुरा लिए गए हैं.कंपनी के प्रवक्ता एलेक्जेंदर लेइनहास ने कहा है कि यह हमला एक अज्ञात आईटी प्रणाली प्रशासक ने किया है जो वोडाफोन से […]
बर्लिन: मोबाइल व ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराने वाली वोडाफोन ड्यूशलैंड ने कहा है कि उसके यहां डेटा चोरी की बड़ी घटना हुई जिसमें 20 लाख जर्मन ग्राहकों के व्यक्तिगत ब्यौरे चुरा लिए गए हैं.कंपनी के प्रवक्ता एलेक्जेंदर लेइनहास ने कहा है कि यह हमला एक अज्ञात आईटी प्रणाली प्रशासक ने किया है जो वोडाफोन से अनुबंधित एक कंपनी के लिए काम करता था.
वोडाफोन ने आज एक बयान में कहा है कि चुराए गए डेटा में ग्राहकों के नाम, पते, जन्मतिथि तथा बैंक ब्यौरा शामिल है. क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सूचना तथा पासवर्ड नहीं चुराए गये हैं.वोडाफोन ने इस घटना पर खेद जताते हुए अपने ग्राहकों को अवांछित फोन काल या ईमेल के प्रति सचेत रहने को कहा है.जर्मनी में वोडाफोन के 3.2 करोड़ सेलफोन ग्राहक तथा 30 लाख से अधिक ब्राडबैंड ग्राहक हैं.