मुख्यमंत्री लाल बत्ती का त्याग करें
भोपाल: लालबत्ती को जनता से दूर करने वाला बताते हुए केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के बाद जो भी मुख्यमंत्री बने उसे लाल बत्ती त्याग देनी चाहिये. सिंधिया ने आज यहां सेंट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि लाल […]
भोपाल: लालबत्ती को जनता से दूर करने वाला बताते हुए केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के बाद जो भी मुख्यमंत्री बने उसे लाल बत्ती त्याग देनी चाहिये.
सिंधिया ने आज यहां सेंट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि लाल बत्ती मंत्री और मुख्यमंत्री को जनता से दूर कर देती है और जो चीज जनता से दूर करे, उसका त्याग कर देना चाहिये. उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षा का सवाल है तो मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ सुरक्षाकर्मी रहने चाहियें. सिंधिया ने कहा कि न केवल वे अपने क्षेत्र में बल्कि दिल्ली में भी लाल बत्ती का प्रयोग नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके वाहन पर लाल बत्ती लगी अवश्य है लेकिन हमेशा उसका कनेक्शन कटा रहता है.