दंगा पीड़ितों से मिलेंगे मुख्यमंत्री
आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि वह सूबे के दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाकर पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे.मुख्यमंत्री और सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश ने सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘मैं मुजफ्फरनगर जरुर जाउंगा और दंगा पीड़ितों से मिलूंगा. वहां […]
आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि वह सूबे के दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाकर पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे.मुख्यमंत्री और सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश ने सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘मैं मुजफ्फरनगर जरुर जाउंगा और दंगा पीड़ितों से मिलूंगा. वहां माहौल को खराब करने और उसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी.’’
अखिलेश ने यह बात सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से पूछे गये उस सवाल पर कही जिसमें कहा गया था कि क्या वह मुख्यमंत्री को मुजफ्फरनगर जाने को कहेंगे. मुजफ्फरनगर हिंसा में एक राजनीतिक पार्टी का हाथ होने सम्बन्धी केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि अगर उन्होंने (शिंदे) ऐसी बात कही है तो उन्हें ही इसकी जानकारी होगी.