मुजफ्फरनगर दंगे की गोधरा से तुलना को मुलायम ने किया खारिज

आगरा: मुजफ्फरनगर दंगे से निपटने को लेकर अपनी सरकार पर हो रहे हमले के बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने इन दंगों की गुजरात में 2002 के गोधरा बाद के दंगों से तुलना को आज खारिज कर दिया. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेता आजम खान के साथ मतभेदों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 6:09 PM

आगरा: मुजफ्फरनगर दंगे से निपटने को लेकर अपनी सरकार पर हो रहे हमले के बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने इन दंगों की गुजरात में 2002 के गोधरा बाद के दंगों से तुलना को आज खारिज कर दिया. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेता आजम खान के साथ मतभेदों को भी तवज्जो नहीं दिया.

मुलायम ने दंगा पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय’’ और दोषियों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ का वादा किया. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में ‘‘न्याय नहीं हुआ था.’’ खान के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इंकार करते हुए मुलायम ने कहा कि खान उनसे कभी ‘‘नाराज’’ नहीं हो सकते.

सपा में दरार की आशंका को हवा देते हुए खान सत्तारुढ़ पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. खबर है कि वह दंगे से निपटने में अपनी सरकार के तरीके से नाराज थे जिसमें 40 लोग मारे गए.

बैठक के समापन अवसर पर मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में न्याय नहीं हुआ लेकिन उत्तरप्रदेश में न्याय किया जाएगा.. मैंने कभी भी जाति और धर्म की राजनीति नहीं की. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम उन्हें (दंगा पीड़ितों को) अधिकतम संभव सहयोग मुहैया कराएंगे.’’मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद मुलायम रालोद प्रमुख अजित सिंह की टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे. रालोद प्रमुख ने कहा है कि मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए मोदी ने गुजरात में जो किया था, सपा वही कर रही है. सिंह ने पहले कहा था, ‘‘आप गौर करें तो देखेंगे कि मोदी ने गुजरात में कार्रवाई नहीं की थी. उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने से रोका और वही उत्तरप्रदेश में हुआ.’’

Next Article

Exit mobile version