6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलगाववादी नेता बारामुला में मृत मिला

श्रीनगर: अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के एक नेता को आज कश्मीर के बारामुला जिले में सड़क किनारे मृत पाया गया.हुर्रियत के घटक पीपुल्स लीग के सदस्य अब्दुल राशिद सोफी उर्फ गाजी बारामूला में नौपोरा क्रीरी सड़क के किनारे आज सुबह मृत पाया गया. उनके सिर में जख्म था. सोफी कल पीपुल्स लीग […]

श्रीनगर: अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के एक नेता को आज कश्मीर के बारामुला जिले में सड़क किनारे मृत पाया गया.हुर्रियत के घटक पीपुल्स लीग के सदस्य अब्दुल राशिद सोफी उर्फ गाजी बारामूला में नौपोरा क्रीरी सड़क के किनारे आज सुबह मृत पाया गया. उनके सिर में जख्म था. सोफी कल पीपुल्स लीग के अध्यक्ष मुख्तार अहमद वाजा की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने अनंतनाग गए थे. लेकिन वह बारामुला के काक्करहमाम में अपने घर नहीं लौटे.

पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. उनके सिर पर एक जख्म मिला. प्राथमिक जांच के अनुसार यह टक्कर लगने का मामला जान पड़ रहा है. पुलिस ने इसका संज्ञान ले लिया है. सोफी के परिवार ने दावा किया कि वह अपने साथियों के साथ ट्रेन से लौट रहे थे.सोफी के परिवार ने कहा, ‘‘अमरगढ़ स्टेशन तक वे सभी साथ थे और उन्हें अगले स्टेशन पर उतरना था. वह कैसे क्रीरी पहुंच गए, समझ से परे है. ’’ सोफी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए वाजा ने आरोप लगाया,‘‘उन्हें कश्मीर में आजादी की आवाज कुचलने के लिए एक साजिश के तहत मार डाला गया.’’हुर्रियत नेता ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें