क्रिकेट की सीमाओं को पार कर चुके हैं तेंदुलकर
नयी दिल्ली: पिछले दो दशक से सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे प्रतिष्ठित ‘ब्रांड’ में से एक हैं लेकिन अब यह मास्टर बल्लेबाज अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा है तो ऐसा लगता है कि ‘ब्रांड सचिन’ क्रिकेट की सीमाओं को पार करने को तैयार है. वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) के सीनियर उपाध्यक्ष और देश […]
नयी दिल्ली: पिछले दो दशक से सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे प्रतिष्ठित ‘ब्रांड’ में से एक हैं लेकिन अब यह मास्टर बल्लेबाज अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा है तो ऐसा लगता है कि ‘ब्रांड सचिन’ क्रिकेट की सीमाओं को पार करने को तैयार है.
वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) के सीनियर उपाध्यक्ष और देश के प्रमुख हरीश कृष्णामचार ने आज प्रेट्र से कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर ब्रांड क्रिकेट मैदान की सीमाओं से पार हो चुका है. यह ऐसा ब्रांड है जिसकी साख भारतीय लोगों की सामूहिक चेतना से काफी अधिक है. इसलिये मेरा मानना है कि आप सिर्फ एक विशेष (200वें टेस्ट मैच) को इसके जश्न के लिये जिम्मेदार नहीं मान सकते. सचिन की हर उपलब्धि अपने आप में अनोखी है. ’’ वर्ल्ड टेल ग्रुप से अनुबंध खत्म होने के बाद डब्ल्यूएसजी 2006 से तेंदुलकर का काम देख रही है.
तेंदुलकर की ‘ब्रांड वैल्यू’ के बारे में पूछने पर कृष्णामचार ने कहा कि इस सीनियर बल्लेबाज के ज्यादातर प्रायोजकों ने उनके साथ लंबे समय के लिये अनुबंध किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तरह, सचिन की अपने प्रायोजकों से सारी प्रतिबद्धतायें लंबे समय तक के लिये ही हैं. 2006 से जब से हमने सचिन के व्यावसायिक पहलुओं को देखना शुरु किया था, उनके सभी प्रायोजन अनुबंध लंबे समय के रहे हैं. ’’