पत्रकार को गोली मारने के आरोपी ने आत्मसमर्पण किया
इटानगर: एक महिला पत्रकार को पिछले वर्ष गोली मारने के प्रकरण के मुख्य आरोपी ने आज युपिया के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक नबम गुंगटे ने कहा कि पत्रकार तोंगम रीना की हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी युमलांग अचुंग ने मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और उसे […]
इटानगर: एक महिला पत्रकार को पिछले वर्ष गोली मारने के प्रकरण के मुख्य आरोपी ने आज युपिया के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक नबम गुंगटे ने कहा कि पत्रकार तोंगम रीना की हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी युमलांग अचुंग ने मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और उसे सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ‘द अरुणाचल टाइम्स’ की एसोसिएट एडिटर रीना पर पिछले वर्ष 15 जुलाई को कार्यालय में प्रवेश करते समय हुए हमले में वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई थीं.