भ्रमित पार्टी है भाजपाः कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उसे एक भ्रमित पार्टी करार दिया जो नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर अपने आंतरिक विवाद को काबू नहीं कर पा रही. पार्टी ने यह भी कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री उस राज्य से बाहर राजनीतिक रुप से प्रासंगिक नहीं हैं. […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उसे एक भ्रमित पार्टी करार दिया जो नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर अपने आंतरिक विवाद को काबू नहीं कर पा रही. पार्टी ने यह भी कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री उस राज्य से बाहर राजनीतिक रुप से प्रासंगिक नहीं हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने संवाददाताओं से कहा कि पूरा देश देख रहा है कि भाजपा के अंदर किस तरह की खींचतान चल रही है. एक पार्टी जो देश पर शासन करने के लिए सत्ता में आने का प्रयास कर रही है वह अपने आंतरिक झगड़े से निपटने में सक्षम नहीं हो पा रही.अफजल ने कहा, ‘‘कन्फयूज (भ्रमित) एजेंडे और कन्फयूज लोगों के साथ यह एक कन्फयूज पार्टी है. जो कन्फयूज होते हैं वही इस तरह का व्यवहार करते हैं.
कांग्रेस महासचिव और पार्टी में हरियाणा, दिल्ली और पंजाब मामलों के प्रभारी शकील अहमद से जब मोदी की 15 सितम्बर को हरियाणा के रेवाड़ी में रैली को संबोधित करने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गुजरात के बाहर मोदी का कोई प्रभाव नहीं है.अहमद ने कहा, ‘‘वह (मोदी) गुजरात के बाहर प्रासंगिक नहीं हैं. जब भी वह गुजरात से बाहर जाते हैं, असफल हो जाते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे इसका ताजा उदाहरण है. कर्नाटक में जहां कहीं मोदी ने रैली को संवोधित किया वहां भाजपा हार गयी. गुजरात के बाहर उनका कोई प्रभाव नहीं है. हम मोदी को गुजरात के बाहर राजनीतिक रुप से प्रासंगिक नहीं मानते हैं.