मुजफ्फरनगर हिंसाः नकली सीडी वितरित की सूचना देने पर एक लाख इनाम
मेरठ: मुजफ्फरनगर जिले की घटनाओं के सम्बन्ध में नकली सीडी बांटने प्रसारित करने वालों की सूचना देने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. डीआईजी के0 सत्यनारायण ने आज यहां बताया कि ग्राम कवाल में हुई घटना के बाद यू-ट्यूब पर एक वीडियो क्लिप प्रसारित की जा रही […]
मेरठ: मुजफ्फरनगर जिले की घटनाओं के सम्बन्ध में नकली सीडी बांटने प्रसारित करने वालों की सूचना देने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.
डीआईजी के0 सत्यनारायण ने आज यहां बताया कि ग्राम कवाल में हुई घटना के बाद यू-ट्यूब पर एक वीडियो क्लिप प्रसारित की जा रही थी. यह वीडियो क्लिप दो वर्ष पूर्व यू-ट्यूब पर अपलोड हुई थी और इसका सम्बन्ध पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र से है.
इस वीडियो क्लिप को इस सोशल मीडिया की साइट पर इस प्रकार प्रसारित किया गया जिससे ऐसा प्रतीत हो कि मुजफ्फरनगर के कवाल गॉव में दिनांक 27 अगस्त की घटना से इसका सम्बन्ध हो. इस बात की अधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है कि ग्राम कवाल की उपरोक्त घटना से इस वीडियो क्लिप का कोई सम्बन्ध नही है.यू-टयूब पर उपरोक्त प्रसारण की सूचना मिलते ही तत्काल इसे 30 अगस्त को ही ब्लाक करा दिया गया. जो लोग सीडी बांटने तथा प्रसारित करने के सम्बन्ध में लिप्त हैं उनके बारे में पुलिस को सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखे जाने के साथ ही साथ उन्हे एक लाख रुपये का इनाम भी दिया जायेगा.