रॉबर्ट वाड्रा भूमि सौदे की जांच में नहीं है प्रतिशोध की राजनीति : राजनाथ सिंह
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भाजपा बदला लेने की राजनीति नहीं करती. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा सरकार रॉबर्ट वाड्रा भूमि सौदा मामले में न्यायिक जांच का आदेश दे रही है. राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं देशवासियों को इतना आश्वासन दे सकता हूं […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भाजपा बदला लेने की राजनीति नहीं करती. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा सरकार रॉबर्ट वाड्रा भूमि सौदा मामले में न्यायिक जांच का आदेश दे रही है. राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं देशवासियों को इतना आश्वासन दे सकता हूं कि जहां तक हमारी सरकार का सवाल है तो हम प्रतिशोध की राजनीति नहीं करते. हम हर किसी को साथ लेकर चलना चाहते हैं और हर किसी का विकास सुनिश्चित करना चाहते हैं.
हरियाणा सरकार ने कल एक आयोग गठित किया है जो गुडगांव के सेक्टर-83 में व्यावसायिक कॉलोनियां विकसित करने के लिए रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी सहित कुछ अन्य हस्तियों को लाइसेंस दिए जाने की जांच करेगा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यदि हरियाणा सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान हुए भूमि सौदों की जांच करना चाहती है तो प्रतिशोध का सवाल कहां उठता है. नकवी ने कहा, ह्यह्यचाहे वाड्रा हों या कोई और, कोई भी कानून से उपर नहीं है.
भूमि सौदे में फर्जीवाडे के बारे में समूचा देश जानता है. पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा जल्दबाजी में दी गई क्लीन चिट के बाद, यदि हरियाणा सरकार भूमि सौदों में हुई लूट की आज दोबारा जांच करना चाहती है तो बदले की कार्रवाई का सवाल कहां उठता है.