रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी सबसे बेहतर
पालमपुर (हिमाचल प्रदेश): योग गुरु रामदेव ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के लिए खुलेआम समर्थन किया और उन्हें ‘‘सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति’’ करार दिया. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने आए रामदेव ने कहा, ‘‘लोगों ने मोदी को आगामी […]
पालमपुर (हिमाचल प्रदेश): योग गुरु रामदेव ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के लिए खुलेआम समर्थन किया और उन्हें ‘‘सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति’’ करार दिया.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने आए रामदेव ने कहा, ‘‘लोगों ने मोदी को आगामी प्रधानमंत्री के रुप में स्वीकार कर लिया है और पद के लिए वह सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं.’’ मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताने का विरोध कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य नेताओं के बारे में रामदेव ने कहा कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है जिसका सौहार्दपूर्ण ढंग से समाधान निकाले जाने की जरुरत है.
रामदेव ने कहा, ‘‘आडवाणी भाजपा के सबसे बड़े नेता हैं. उन्होंने पार्टी और राजनीति के लिए काफी योगदान किया है लेकिन लोगों का दृढ़ विश्वास है कि देश का नेतृत्व करने के लिए मोदी ही सही व्यक्ति हैं और वे उन पर उम्मीद लगाए हुए हैं.’’ देश की वर्तमान दशा के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को जिम्मेदार बताते हुए योग गुरु ने सुझाव दिया कि देश को बचाने के लिए लोगों को इसे उखाड़ फेंकना चाहिए. रामदेव ने कहा, ‘‘स्थिति से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को उखाड़ फेंकना है.’’