मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगी जयललिता, 22 को करेंगी विधायकों के साथ बैठक

चेन्नई : एआइएडीएमके प्रमुख जयललिता का पांचवी बार तामिलनाडु का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. आय से अधिक संपति मामले में अदालत से बरी हो जाने के बाद जयललिता ने 22 मई को पार्टी हेडक्वार्टर में सुबह सात बजे मीटिंग बुलाई है.इसमें पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है. एआइएडीएमके के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 4:08 PM

चेन्नई : एआइएडीएमके प्रमुख जयललिता का पांचवी बार तामिलनाडु का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. आय से अधिक संपति मामले में अदालत से बरी हो जाने के बाद जयललिता ने 22 मई को पार्टी हेडक्वार्टर में सुबह सात बजे मीटिंग बुलाई है.इसमें पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है.

एआइएडीएमके के एक अहम सूत्र ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ‘‘22 मई को पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक में जयललिता को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना जायेगा.’’ पार्टी के सभी 151 विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है.

इससे पहले एक संक्षिप्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जयललिता ने सभी विधायकों को आवश्यक रुप से इस बैठक में शरीक होने के लिए कहा था.सूत्रों के अनुसार जयललिता 22-24 मई के मध्य कभी भी सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद सरकार का गठन कर सकती हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख का निर्देश मिलते ही मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

गौरतलब है कि 11 मई को कर्नाटक हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में जयललिता को बरी कर दिया था. इसके बाद से अटकले लगायी जा रही थी कि तुरंत वर्तमान मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम इस्तीफा देंगे और जयललिता मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल लेगी. लेकिन फिर जयललिता के वकीलों के हवाले से यह खबर आयी कि जयललिता सीएम बनने की जल्दीबाजी में नहीं है. संभवतः कुछ कानूनी पहलू होगी जिसके जानने के बाद जयललिता यह कदम उठाना चाहेगी ताकि उनकी सीएम बनने में किसी तरह की कानूनी अडचन नहीं आये.

Next Article

Exit mobile version