14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में किसानों के मुद्दे पर राहुल ने मोदी, ‘मिनी-मोदी’ को आडे हाथ लिया

आदिलाबाद, तेलंगाना: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा और राव को ‘मिनी-मोदी’ करार देते हुए दोनों पर किसानों से किये गये चुनावी वादों से पलटने का आरोप लगाया. राहुल ने किसानों से संपर्क साधने के लिए यहां पदयात्रा की. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने […]

आदिलाबाद, तेलंगाना: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा और राव को ‘मिनी-मोदी’ करार देते हुए दोनों पर किसानों से किये गये चुनावी वादों से पलटने का आरोप लगाया. राहुल ने किसानों से संपर्क साधने के लिए यहां पदयात्रा की.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के किसानों को संबोधित करते हुए राव का सीधे तौर पर नाम लिये बिना कहा, ‘‘जब बेमौसम बारिश हुई और ओलावृष्टि हुई तो मोदी ने कुछ नहीं किया. तेलंगाना में ‘मिनी-मोदी’ ने भी कुछ नहीं किया.’’

राहुल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी और तेलंगाना के नेताओं ने भी किसानों से लाभकारी मूल्य दिलाने और कर्ज माफी जैसे अनेक वादे किये थे, लेकिन ना तो केंद्र ने कुछ किया और ना ही राज्य सरकार ने कुछ किया.

उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण विधेयक पर भी फिर से हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह किसानों के लिए बर्बादी लाएगा क्योंकि सरकार ने सोशल ऑडिट जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों को इससे हटा दिया है.

राहुल ने सूखा प्रभावित गांवों में किसानों की समस्याओं को उजागर करने के लिए इस जिले के कोराटिकल गांव से 15 किलोमीटर पदयात्रा की शुरुआत की.राहुल ने करीब 12 लाख रपये के कर्ज के बोझ के चलते कथित रुप से आत्महत्या करने वाले वी राजेश्वर के परिवार से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने राजेश्वर की विधवा गंगवा को दो लाख रुपये का चैक भी सौंपा.

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, तेदेपा और भाजपा ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में पिछले साल जून में टीआरएस सरकार बनने के बाद से कृषि संकट के चलते सैकडों किसान आत्महत्या कर चुके हैं. राज्य सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें