मोदी की रैली के होर्डिंग बदमाशों ने फाड़ दिए
रेवाड़ी: हरियाणा के रोहतक में रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित पूर्व सैनिकों की रैली के सिलसिले में लगाए गए होर्डिंग और पोस्टरों को कुछ अज्ञात बदमाशों ने फाड़ दिया. इस रैली को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं. बदमाशों के इस कृत्य से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश खोला […]
रेवाड़ी: हरियाणा के रोहतक में रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित पूर्व सैनिकों की रैली के सिलसिले में लगाए गए होर्डिंग और पोस्टरों को कुछ अज्ञात बदमाशों ने फाड़ दिया. इस रैली को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं.
बदमाशों के इस कृत्य से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश खोला के नेतृत्व में आज यहां पुलिस अधीक्षक पंकज नैन से भेंट की और इस सिलसिले में कड़ा ऐतराज जताया. मोदी भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष भी हैं.
पुलिस ने इस घटना को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिला पुलिस प्रमुख ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस कृत्य के पीछे जिन किन्हीं लोगों का हाथ होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.