अन्ना फिर करेंगे अनशन!
नयी दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सरकार पर लोकपाल विधेयक को लेकर जनता के साथ .विश्वासघात करने. का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर संसद में भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक को पारित कराने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो वह शीतकालीन सत्र से पहले अनशन शुरु करेंगे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र […]
नयी दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सरकार पर लोकपाल विधेयक को लेकर जनता के साथ .विश्वासघात करने. का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर संसद में भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक को पारित कराने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो वह शीतकालीन सत्र से पहले अनशन शुरु करेंगे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में हजारे ने मांग की है कि अगर यह सरकार अपने वादों से पीछे हटने के दाग से बचना चाहती है तो वह विधेयक को पारित कराने के मकसद से राष्ट्रपति से संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह करें.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने लोकपाल के मुद्दे पर देश की 1.2 अरब जनता के साथ विश्वासघात किया है और इसे पारित कराने की मांग को लेकर शीतकालीन सत्र से पहले फिर से रामलीला मैदान में अनशन शुरु करेंगे.
हजारे ने कहा, ..मैंने पिछली बार आपके इस भरोसे पर विश्वास करते हुए अनशन तोड़ा था कि शीतकालीन सत्र से पहले विधेयक को पारित करा लिया जाएगा. इसके बाद संसद के कई सत्र गुजर गए और फिर एक और शीतकालीन सत्र हमारे सामने है. परंतु यह विधेयक अब तक पारित नहीं हुआ.