17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को लेकर पार्टी में कोई अनबन नहीं: राजनाथ

नयी दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस बात से इंकार किया कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पार्टी में अनबन है.सिंह ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि कोई समस्या नहीं है.’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को […]

नयी दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस बात से इंकार किया कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पार्टी में अनबन है.सिंह ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि कोई समस्या नहीं है.’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पार्टी में कोई अनबन है.

बताया जाता है कि लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेता मोदी को चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के पक्ष में नहीं है. ये नेता चाहते हैं कि कम से कम इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा नहीं किया जाए.

यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक कब होगी, पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपको इसकी सूचना दे दी जाएगी. इसकी घोषणा कर दी जाएगी.’’बार बार यह सवाल किए जाने पर कि मोदी के मुद्दे को लेकर पार्टी में क्या किसी तरह की नाखुशी है, सिंह ने कहा, ‘‘पार्टी में कोई नाखुशी नहीं है.’’ मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के रास्ते में ऐसा लगता है कि आडवाणी बाधा बन हुए हैं और उन्हें मनाने के प्रयास चल रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने बुधवार को आडवाणी से करीब आधे घंटे मुलाकात कर उन्हें मोदी की उम्मीदवारी पर मनाने की कोशिश की लेकिन वह वरिष्ठ नेता से कोई आश्वासन हासिल करने में विफल रहे. भाजपा प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा संसदीय बोर्ड जितनी भी आमसहमति बना पाएगी उसके अनुसार फैसला करेगा. उनसे सवाल किया गया था कि बोर्ड के सभी सदस्य क्या मोदी के नाम पर सहमत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें