सोमवार को शुरु हो सकती है नीति आयोग की वेबसाइट
नयी दिल्ली : सरकार नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) की वेबसाइट सोमवार को शुरु कर सकती है. सरकार ने इस साल एक जनवरी को नीति आयोग का गठन किया जिसने योजना आयोग का स्थान लिया. एक सूत्र के अनुसार , नीति आयोग की वेबसाइट तैयार है. सरकार सोमवार को वेबसाइट शुरु करने की योजना […]
नयी दिल्ली : सरकार नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) की वेबसाइट सोमवार को शुरु कर सकती है. सरकार ने इस साल एक जनवरी को नीति आयोग का गठन किया जिसने योजना आयोग का स्थान लिया.
एक सूत्र के अनुसार , नीति आयोग की वेबसाइट तैयार है. सरकार सोमवार को वेबसाइट शुरु करने की योजना बना रही है.वेबसाइट के डिजाइन में थोडा ज्यादा समय लगा क्योंकि इसका दायरा व्यापक है. इसमें राज्य, विशेषज्ञ, नागरिक और संबंधित पक्षों के लिये मंच होगा जहां वे विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं और अन्य के नजरिये को जान सकते है.
गौरतलब है कि सरकार ने योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग का गठन किया था. अरविंद पनगडिया को इसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके पदेन अध्यक्ष है.