तेलंगाना के बीडी श्रमिक के घर आराम करने पहुंचे राहुल गांधी

वादियल, आदिलाबाद: बीडी श्रमिक मचेरला पदमा आज उस समय आश्चर्यचकित रह गईं जब उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रुप में एक विशेष आगंतुक को अपने घर के दरवाजे पर देखा. राहुल ने इस जिले में अपनी पदयात्रा से समय निकालकर इस श्रमिक के घर कुछ समय आराम किया. पदमा (40) का पति एक खाडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:34 PM

वादियल, आदिलाबाद: बीडी श्रमिक मचेरला पदमा आज उस समय आश्चर्यचकित रह गईं जब उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रुप में एक विशेष आगंतुक को अपने घर के दरवाजे पर देखा. राहुल ने इस जिले में अपनी पदयात्रा से समय निकालकर इस श्रमिक के घर कुछ समय आराम किया.

पदमा (40) का पति एक खाडी देश में काम करता है और वह अपने घर के सामने किसानों की एक जनसभा में राहुल के संबोधन में शामिल होने के लिए तैयार हो रही थी तभी एसपीजी के जवानों ने उन्हें बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष उनके घर आएंगे.राहुल और दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के अन्य नेता पदमा के घर आकर कुछ समय बैठे क्योंकि राहुल का संबोधन दो घंटे बाद था.

पदमा ने बाद में कहा, ‘‘हम सच में आश्चर्यचकित हो गये.’’ उन्होंने कहा कि राहुल ने उनके काम और कमाई के बारे में पूछा लेकिन ‘‘भाषाई बाधा’’ के कारण ज्यादा बात नहीं कर सके. पदमा ने उन्हें चाय, केले और छाछ दिया. हालांकि वे लोग अपने पैक भोजन के साथ आए थे.

पदमा ने कहा कि उन्होंने राहुल को तरोताजा होने के लिए नहाने के साबुन की टिकिया भी दी.

Next Article

Exit mobile version