इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षक पर यौन प्रताडना का आरोप

इलाहाबाद : कुछ छात्र कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के एक सहायक प्रोफेसर को उनके घर से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट की. छात्रों का आरोप है कि उन्होंने शिक्षक को विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकडा था.पुलिस स्टेशन में पहले लड़की ने छात्रों के आरोपों का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 2:01 AM

इलाहाबाद : कुछ छात्र कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के एक सहायक प्रोफेसर को उनके घर से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट की. छात्रों का आरोप है कि उन्होंने शिक्षक को विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकडा था.पुलिस स्टेशन में पहले लड़की ने छात्रों के आरोपों का समर्थन किया लेकिन जब उसके घर वाले वहां पहुंचे तो वह मुकर गई.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं. यह घटना कल रात की है जब छात्र कार्यकर्ताओं का एक समूह शिक्षक के घर में घुस गया और उन्हें कथित तौर पर एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश यादव ने कहा कि लड़की की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेकिन वह अपने बयान से पलट गयी है. उधर शिक्षक की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version