रनवे पर विमान अनियंत्रित हुआ, बाल-बाल बचे यात्री

बेंगलूर: बेंगलूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में सवार 100 से ज्यादा यात्री गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब भारी बारिश के बीच विमान रवने लाइट से टकरा गया. विमान दिल्ली से आ रहा था. दिल्ली में इंडिगो प्रवक्ता ने बताया, ‘‘विमान के सभी 110 यात्री और चालक दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 4:50 AM

बेंगलूर: बेंगलूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में सवार 100 से ज्यादा यात्री गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब भारी बारिश के बीच विमान रवने लाइट से टकरा गया.

विमान दिल्ली से आ रहा था. दिल्ली में इंडिगो प्रवक्ता ने बताया, ‘‘विमान के सभी 110 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई. उन्हें विमान से सुरक्षित उतार लिया गया.’’ इस घटना के कारण हवाई अड्डे पर विमान सेवा करीब दो घंटे के लिए बंद कर दी गई थी.

एयरबस ए-320, इंडियो विमान सेवा की 6ई-125 उड़ान रनवे संख्या 27 पर रात में आठ बजकर करीब 10 मिनट पर उतरी थी. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि उतरते समय विमान दाएं दिशा में घूम गया था जिससे रनवे पर रोशनी के लिए लगाई गई पांच लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं और विमान के टायर क्षतिग्रस्त हो गए. इसकी पुष्टि एयरलाइन के प्रवक्ता ने भी की.

Next Article

Exit mobile version