हमने ”आप” की छाया को पीछे छोड दिया है : योगेंद्र यादव

इलाहाबाद :आम आदमी पार्टी के निष्कासित संस्थापक सदस्यों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने आज कहा कि उन्होंने ‘‘आप की छाया को पीछे छोड दिया है.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तथा उन नीतियों के खिलाफ उनकी लडाई जारी रहेगी जिनसे रोजगार के अवसर प्रभावित होते हैं और खेती में संकट पैदा होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:32 PM

इलाहाबाद :आम आदमी पार्टी के निष्कासित संस्थापक सदस्यों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने आज कहा कि उन्होंने ‘‘आप की छाया को पीछे छोड दिया है.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तथा उन नीतियों के खिलाफ उनकी लडाई जारी रहेगी जिनसे रोजगार के अवसर प्रभावित होते हैं और खेती में संकट पैदा होता है. आम नागरिकों से बातचीत कार्यक्रम ‘‘स्वराज संवाद’’ के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यादव, भूषण तथा आनंद कुमार ने ‘‘अगर जरुरत हुयी तो’’ बाद के चरण में वैकल्पिक राजनीतिक संगठन बनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ हमने आम आदमी पार्टी की छाया को पीछे छोड दिया है. अभी, हमारी रुचि कोई पार्टी बनाने में नहीं है. अगर जरुरत पैदा होती है तो भविष्य में पार्टी बना सकते हैं लेकिन उस मामले में हमें सावधानी से आगे बढना होगा, आलाकमान संस्कृति और एक व्यक्ति का प्रभाव जैसी बाधाओं से बचना होगा जिसमें आप गिर गयी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारा जोर समाज के अंदर गहरे असंतोष को एक दिशा प्रदान करने की ओर है.’’ स्वराज अभियान नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की सपा स रकार पर भी हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसका ध्यान निजीकरण और उदारीकरण पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद बडे स्तर पर पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version