इंडस्ट्रियल पार्क, स्मार्ट सिटी को लेकर गुजरात ने चीन के साथ समझौता किया

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने शनिवार को बीजिंग में चीनी प्रतिष्ठान के साथ सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जिनमें राज्य में 29,000 करोड रुपये के निवेश की परिकल्पना की गयी है.एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि इन एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की चीन यात्रा के दौरान हुए. इनमें से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 1:29 AM

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने शनिवार को बीजिंग में चीनी प्रतिष्ठान के साथ सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जिनमें राज्य में 29,000 करोड रुपये के निवेश की परिकल्पना की गयी है.एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि इन एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की चीन यात्रा के दौरान हुए. इनमें से एक स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 19,000 करोड रुपये के निवेश के लिए है जबकि दूसरा गुजरात में एक इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना से संबंधित है.

सरकार ने बताया कि चीन स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज इंवेस्टमेंट लिमिटेड (सीएसएमईआई) और गुजरात सरकार के उपक्रम इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो के बीच स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 19,000 करोड का एक समझौता हुआ है. इसके अलावा सीएसएमईआई और गुजरात सरकार के बीच इंडस्ट्रियल पार्क के लिए भी 10,000 करोड रुपये का एक समझौता हुआ है.

Next Article

Exit mobile version