20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्‍पताल में डॉक्‍टर सहित 44 कर्मचारी पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है. बाबू जगजीवन राम अस्पताल के अब तक डॉक्टरों और नर्सों समेत 44 कर्मचारी कोराना पॉजिटिव हो चुके हैं. बता दें , सबसे पहले यहां 14 कर्मचारीयों के संक्रमित होने का मामला सामने आया था.इसके बाद इन 14 कर्मचारियों के संपर्क में आए स्टाफ को क्वारंटीन किया गया और उनकी कोरोना जांच कराई गई.कोरोना जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद जगजीवन राम अस्पताल के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है. बाबू जगजीवन राम अस्पताल के अब तक डॉक्टरों और नर्सों समेत 44 कर्मचारी कोराना पॉजिटिव हो चुके हैं. बता दें , सबसे पहले यहां 14 कर्मचारीयों के संक्रमित होने का मामला सामने आया था.इसके बाद इन 14 कर्मचारियों के संपर्क में आए स्टाफ को क्वारंटीन किया गया और उनकी कोरोना जांच कराई गई.कोरोना जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद जगजीवन राम अस्पताल के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.

सूत्रों के अनुसार संपर्क पाए गए स्टाफ में से कुछ लोगों को लोकनायक अस्पताल,कुछ को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया की अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं बंद कर दी गई हैं और अस्पताल को साफ किया जा रहा है.

वहीं दिल्ली के हिंदु राव अस्पताल में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.जिसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया हैं. प्रशासन ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब अस्पताल को सीज कर दिया है.

इससे पहले दिल्ली स्थित एम्स में भी एक नर्स कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. यह नर्स एम्स के कैंसर वार्ड में काम कर रही थी. नर्स के बाद जब उनके परिवार के अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ तो उनके दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.हालांकि उनके पति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी का इलाज चल रहा है.

उधर रविवार तक देश में कोविड-19 के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 824 हो गई, वहीं संक्रमण के कुल मामले 26,496 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को बताए गए ताजा आंकड़ों के बाद से अब तक 45 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस अवधि में कुल 1,554 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 19,868 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,803 को ठीक होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें