दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव के नतीजे आज
नयी दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में 51 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) में बंद हो गया. देर शाम तक चले चुनाव में चारों सीटों के लिए 11 हजार 285 वोट पड़े, जो कुल वोटिंग का 43.62 फीसद है. दिल्ली के दो शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली […]
नयी दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में 51 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) में बंद हो गया. देर शाम तक चले चुनाव में चारों सीटों के लिए 11 हजार 285 वोट पड़े, जो कुल वोटिंग का 43.62 फीसद है.
दिल्ली के दो शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहर विश्वविद्यालय मेंकलकड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव शुरु हुए. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक वोहरा ने बताया कि डीयू मेंआजसुबह 8.30 बजे मतदान शुरु हुआ और दोपहर 12.30 बजे तक जारी रहा. यहां सांध्य कॉलेजों के छात्र अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक मतदान करेंगे.वोहरा ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और किसी भी अप्रत्याशित घटना की सूचना नहीं है. खालसा कॉलेज में ईवीएम मशीनों के साथ मामूली समस्या थी, लेकिन इसे तत्काल ही ठीक कर लिया गया.’’ डीयू में छात्र इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के जरिये मतदान कर रहे हैं और यहां मतगणना की जाएगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीयूएसयू) के चार प्रमुख पदों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पदों के लिए 12-12 उम्मीदवारों, सचिव के पद के लिए 17 और संयुक्त सचिव के पद के लिए 10 उम्मीदवारों के बीच टक्कर है.
इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे छात्र धड़ों में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा) प्रमुख हैं. इस बीच जेएनयू में आज सुबह 9.30 बजे से मतदान शुरु हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा.
आइसा के अभियान समन्वयक पीयूष राज ने कहा, ‘‘जेएनयू में चूंकि मतपत्र के जरिए मतदान हो रहा है, इसलिए आज शाम से मतगणना शुरु होने के बाद नतीजों की घोषणा सोमवार को की जाएगी.’’ जेएनयूएसयू के अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार, उपाध्यक्ष के लिए पांच, महासचिव के लिए छह और संयुक्त सचिव के लिए तीन उम्मीदवार छात्र संघ के इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इस चुनाव में मुख्य रुप से स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स ऐसोसिएशन (आइसा) के बीच ही टक्कर मानी जा रही है, लेकिन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने यहां अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.