एनडीएमसी कोष जारी नहीं हुआ तो केजरीवाल का घेराव करेंगे : महापौर

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) महापौर रवींद्र गुप्त ने आज कहा कि यदि दिल्ली सरकार ने उन्हें 2000 करोड रुपये का ‘देय’ कोष जारी नहीं किया तो कर्मचारी अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. गुप्त ने दावा किया कि उप राज्यपाल नजीब जंग ने धनराशि जारी करने के लिए एनडीएमसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:11 AM

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) महापौर रवींद्र गुप्त ने आज कहा कि यदि दिल्ली सरकार ने उन्हें 2000 करोड रुपये का ‘देय’ कोष जारी नहीं किया तो कर्मचारी अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. गुप्त ने दावा किया कि उप राज्यपाल नजीब जंग ने धनराशि जारी करने के लिए एनडीएमसी की अपील दिल्ली के मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई के लिए आगे बढा दी है.

उन्होंने कहा, ‘यदि केजरीवाल सरकार ने देय कोष जारी नहीं किया तो सफाई कर्मी केजरीवाल का घेराव करेंगे और उनके खिलाफ धरना दिया जाएगा.’ उन्होंने दावा किया, ‘दिल्ली सरकार को करीब दो हजार करोड रुपये की धनराशि जारी करनी है..’

Next Article

Exit mobile version