21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी में राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार ने फूड पार्क मुझसे नहीं किसानों से छीना है

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरे पर हैं. अमेठी के जगदीशपुर में जनता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार नहीं है. यह सरकार उद्योगपतियों की है. भाजपा की सरकार ने किसानों और मजदूरों को जबरदस्त चोट पहुंचायी है. राहुल गांधी ने […]

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरे पर हैं. अमेठी के जगदीशपुर में जनता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार नहीं है. यह सरकार उद्योगपतियों की है. भाजपा की सरकार ने किसानों और मजदूरों को जबरदस्त चोट पहुंचायी है. राहुल गांधी ने कहा कि वह बदला मुझसे लेना चाहते हैं लेकिन इसमें फंस किसान रहे हैं. मैं चाहता हूं वे ऐसी राजनीति न करें. फूड पार्क मोदी सरकार ने छीन लिया है. उन्होंने यह मुझसे नहीं छीना है किसानों से,मजदूरों से और जो कमजोरों से छीना है.

इससे पहले लखनऊ से अमेठी जाने के दौरान उन्होंने बाराबंकी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फूड पार्क बन जाने से जिले का विकास होगा साथ ही साथ अमेठी में भी आमूलचूल बदलाव होंगे. इससे किसानों को फायदा होगा लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार अमेठी को इससे वंचित रखना चाहती है.

राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और हम इसे अमेठी में लाकर रहेंगे. हम अपनी फूड पार्क की लड़ाई को जारी रखेंगे. अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी रवाना होते हुए आज रास्ते में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अगर किसानों और मजदूरों की बात करते हैं तो दस में से शून्य.’’

उनसे सवाल किया गया था कि मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर वह उसे कितने नंबर देंगे? उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों की बात की जाए तो दस में दस.’’अमेठी के रास्ते में पडने वाले बाराबंकी जिले के हैदरगढ में राहुल का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे कहा कि वह किसानों की जो लडाई लड रहे हैं, किसान उसमें उनके साथ हैं. किसानों ने राहुल से कहा कि वह उनकी लडाई को आगे ले जाएं.

अपने अमेठी दौरे की जानकारी राहुल गांधी ने ट्विटर अकाऊंट पर दी है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर बताया कि सोमवार से वे अपने संसदीय क्षेत्र के तीन तीनों के दौरे पर हैं. यहां वे 18-20 मई तक रहेंगे और लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी किसान पदयात्रा पर हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने तेलंगाना के किसानों से मिलकर उनका हाल जाना था साथ ही एक मृतक किसान के घर जाकर उनके बेटे को 2 लाख का चेक सौंपा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें