अमेठी में राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार ने फूड पार्क मुझसे नहीं किसानों से छीना है
अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरे पर हैं. अमेठी के जगदीशपुर में जनता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार नहीं है. यह सरकार उद्योगपतियों की है. भाजपा की सरकार ने किसानों और मजदूरों को जबरदस्त चोट पहुंचायी है. राहुल गांधी ने […]
अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरे पर हैं. अमेठी के जगदीशपुर में जनता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार नहीं है. यह सरकार उद्योगपतियों की है. भाजपा की सरकार ने किसानों और मजदूरों को जबरदस्त चोट पहुंचायी है. राहुल गांधी ने कहा कि वह बदला मुझसे लेना चाहते हैं लेकिन इसमें फंस किसान रहे हैं. मैं चाहता हूं वे ऐसी राजनीति न करें. फूड पार्क मोदी सरकार ने छीन लिया है. उन्होंने यह मुझसे नहीं छीना है किसानों से,मजदूरों से और जो कमजोरों से छीना है.
Wp badla mujhse lena chahte hain, par isme kisaan fass rha hai, mai chahta hun wo aisi rajneeti na karein: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) May 18, 2015
इससे पहले लखनऊ से अमेठी जाने के दौरान उन्होंने बाराबंकी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फूड पार्क बन जाने से जिले का विकास होगा साथ ही साथ अमेठी में भी आमूलचूल बदलाव होंगे. इससे किसानों को फायदा होगा लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार अमेठी को इससे वंचित रखना चाहती है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और हम इसे अमेठी में लाकर रहेंगे. हम अपनी फूड पार्क की लड़ाई को जारी रखेंगे. अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी रवाना होते हुए आज रास्ते में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अगर किसानों और मजदूरों की बात करते हैं तो दस में से शून्य.’’
उनसे सवाल किया गया था कि मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर वह उसे कितने नंबर देंगे? उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों की बात की जाए तो दस में दस.’’अमेठी के रास्ते में पडने वाले बाराबंकी जिले के हैदरगढ में राहुल का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे कहा कि वह किसानों की जो लडाई लड रहे हैं, किसान उसमें उनके साथ हैं. किसानों ने राहुल से कहा कि वह उनकी लडाई को आगे ले जाएं.
अपने अमेठी दौरे की जानकारी राहुल गांधी ने ट्विटर अकाऊंट पर दी है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर बताया कि सोमवार से वे अपने संसदीय क्षेत्र के तीन तीनों के दौरे पर हैं. यहां वे 18-20 मई तक रहेंगे और लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी किसान पदयात्रा पर हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने तेलंगाना के किसानों से मिलकर उनका हाल जाना था साथ ही एक मृतक किसान के घर जाकर उनके बेटे को 2 लाख का चेक सौंपा था.