9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल सरकार व उप राज्यपाल के बीच जारी जंग मामले में गामलिन ने गृह सचिव से मुलाकात की

नयी दिल्लीः गामलिन नियुक्ति विवाद मामले में आज शकुंतला गामलिन ने केंद्रीय गृह सचिव एल सी गोयल से मुलाकात की. उनके बीच क्या बातचीत हुई इसका ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है. लेकिन कहीं न कहीं उनकी नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रही जंग के […]

नयी दिल्लीः गामलिन नियुक्ति विवाद मामले में आज शकुंतला गामलिन ने केंद्रीय गृह सचिव एल सी गोयल से मुलाकात की. उनके बीच क्या बातचीत हुई इसका ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है. लेकिन कहीं न कहीं उनकी नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रही जंग के मद्देनजर गामलिन ने गृह सचिव से मुलाकात की है.

इसके पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बीच अधिकारक्षेत्र संबंधी विवाद ने आज उस समय घटिया रुप ले लिया जब आप सरकार ने कार्यवाहक मुख्य सचिव के रुप में शकुंतला गामलिन की नियुक्ति का आदेश अधिसूचित करने वाले वरिष्ठ नौकरशाह अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला जड दिया.

जब प्रधान सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार आज सुबह अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पाया कि इस पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कार्यालय के निर्देश पर ताला जड दिया गया है.

जंग से निर्देश मिलने पर गामलिन को नियुक्ति पत्र जारी करने वाले मजूमदार को केजरीवाल ने शनिवार को पद से हटा दिया था. उप राज्यपाल ने मजूमदार को स्थानांतरित करने के आदेश को यह कहकर उसी शाम निरस्त कर दिया था कि इसमें उनकी मंजूरी नहीं ली गई.

सूत्रों ने बताया, ‘‘अपने कार्यालय पर ताला जडे जाने का मुद्दा मजूमदार द्वारा कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गामलिन के समक्ष उठाए जाने की संभावना है.’’

केजरीवाल ने कल गामलिन पर 11 हजार करोड रुपये के ऋण के मामले में रिलायंस इन्फ्रा के स्वामित्व वाली दो डिस्कॉम्स का पक्ष लेने की कोशिश का आरोप लगाया था और कहा था कि मोदी सरकार आप सरकार को ‘‘विफल’’ करना चाहती है.

कार्यवाहक मुख्य सचिव के रुप में गामलिन की नियुक्ति पर विवाद ने सत्तारुढ आप और जंग के बीच पिछले हफ्ते खुले टकराव का रुप ले लिया था और केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उप राज्यपाल प्रशासन पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं.

केजरीवाल के जबर्दस्त विरोध के बावजूद जंग ने शुक्रवार को गामलिन की नियुक्ति की थी. शनिवार को मुख्यमंत्री ने उनसे पदभार न संभालने को कहा था, लेकिन गामलिन ने मुख्यमंत्री के निर्देश को नजरअंदाज कर उप राज्यपाल के आदेश का पालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें