भाजपा के ”गिरिराज सिंह -2” बन गये बाबूलाल गौर, रूस की महिलाओं पर दिया विवादित बयान
भोपाल : विवादित बोल बाबूलाल गौर की पुरानी फितरत है. वे कार्यक्रमों में, पत्रकारों के साथ औपचारिक या फिर अनौपचारिक बातचीत में अकसर बहक जाते हैं. रविवार को वे एक बार फिर भाजपा कार्यालय मं आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा और योग राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान बहक गये. उन्होंने अपनी रूस यात्रा का […]
भोपाल : विवादित बोल बाबूलाल गौर की पुरानी फितरत है. वे कार्यक्रमों में, पत्रकारों के साथ औपचारिक या फिर अनौपचारिक बातचीत में अकसर बहक जाते हैं. रविवार को वे एक बार फिर भाजपा कार्यालय मं आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा और योग राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान बहक गये. उन्होंने अपनी रूस यात्रा का किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे वहां एक महिला ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एक महिला ने आकर उन्हें चूम लिया था. उन्होंने कहा कि अगर यहां ऐसा हो तो विवाद हो जायेगा. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि यह वहां स्वागत का तरीका है. उन्हें अपने अंदाज में धोती बांधने की कला के बारे में भी बताया.
इसके पहले पिछले साल जून में उन्होंने कहा था कि बलात्कार एक सामाजिक बुराई है और किसी समय यह सही और किसी समय यह गलत होता है. उन्होंने यह भी कहा था कि यह एक पुरुष और एक महिला पर निर्भर करता है. उन्होंने उस समय उत्तरप्रदेश में बढते बलात्कार के मामलों पर अखिलेश यादव सरकार का बचाव किया था और कहा था कि यह बुराई सिर्फ कानून के डंडे से दूर नहीं हो सकती है. उन्होंने उस समय कहा था कि रेप की घटना के बारे में पहले से किसी को कुछ पता नहीं होता, तो भला कोई क्या कर लेगा?
बाबूलाल गौर के विवादित बयान से कूटनीतिक दिक्कतें पैदा होने का भी खतरा है. मालूम हो कि पूर्व में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने नाइजीरिया की महिलाओं पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद वहां के राजदूत ने आपत्ति जतायी थी और सरकार से कार्रवाई की उम्मीद जतायी थी. अब बाबूलाल गौर के बयान के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति पर लोगों की नजरें टिकी हैं.