राहुल ने ठहराया फूड पार्क पर मोदी सरकार के दावे को गलत

अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क परियोजना के निरस्तीकरण के लिये पूर्ववर्ती कांग्रेस-नीत संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराने के केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दावे को गलत करार दिया. अमेठी के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन मिर्जागढ गांव में आयोजित ‘चौपाल’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:51 PM

अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क परियोजना के निरस्तीकरण के लिये पूर्ववर्ती कांग्रेस-नीत संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराने के केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दावे को गलत करार दिया.

अमेठी के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन मिर्जागढ गांव में आयोजित ‘चौपाल’ में दावा किया कि मेगा फूड पार्क के लिये जमीन आबंटित करा ली गयी थी. परियोजना पर काम भी शुरु हो गया था लेकिन मोदी सरकार ने बदनीयती के चलते उसे रद्द कर दिया.

चौपाल से पहले कुछ किसानों ने राहुल से कहा कि मीडिया के लोग कह रहे हैं कि मेगा फूड पार्क के लिये जमीन ही आबंटित नहीं की गयी थी. इस पर राहुल करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर पार्क के लिये चयनित बतायी गयी जमीन के पास पहुंचे और जीप के बोनट पर चढकर किसानों को सम्बोधित किया.

उन्होंने कहा ‘‘भाजपा की सरकार ने अमेठी और यहां के आसपास के 10 जिलों के किसान को नुकसान पहुंचाया है. वो बदला मुझसे लेना चाहते हैं लेकिन फंस किसान और मजदूर रहा है. मैं चाहता हूं कि वो (केंद्र) गरीब किसानों की मदद करे और यह फूड पार्क हमें वापस दे.’’

राहुल का यह बयान केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर द्वारा हाल में संसद में दिये गये बयान में अमेठी मेगा फूड पार्क परियोजना निरस्त करने के लिये पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराये जाने सम्बन्धी बयान के बाद आया है.

राहुल ने कहा ‘‘भाजपा बदले की राजनीति करके मुझे चोट पहुंचाना चाहती है. भाजपा सिर्फ यहीं नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में ऐसी राजनीति कर रही है. पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत हर जगह जहां किसान को दबाया जा सकता है, वहां ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हम इस सरकार से हारेंगे नहीं.’’

Next Article

Exit mobile version