कांग्रेस प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे : ठाकुर
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर मची उहापोह के बीच भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सत्तारुढ दल होने के नाते कांग्रेस को अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहिये. आगामी लोकसभा चुनाव को नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी मानने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ राहुल गांधी […]
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर मची उहापोह के बीच भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सत्तारुढ दल होने के नाते कांग्रेस को अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहिये. आगामी लोकसभा चुनाव को नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी मानने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ राहुल गांधी तो खुद डर गए हैं इस जिम्मेदारी को लेने से. वह कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. सत्तारुढ पार्टी होने के नाते कांग्रेस को पहले तय करना चाहिये कि प्रधानमंत्री पद का उनका उम्मीदवार कौन है.’’
मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर पार्टी के सीनियर नेताओं के ऐतराज को मीडिया की कपोल कल्पना बताते हुए भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी में सभी फैसले लोकतांत्रिक तरीके से लिये जाते हैं.ठाकुर ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘भाजपा ने कभी कुछ नहीं कहा. यह मीडिया ही तय करता है और वही बताता है कि कौन इससे नाराज है. भारतीय जनता पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से फैसले लिये जाते हैं और यह कांग्रेस, सपा या अन्य पार्टियों की तरह एक परिवार तक सीमित नहीं है. भाजपा में फैसले लेने में समय लग सकता है लेकिन आम सहमति से और सभी से बात करके फैसले लिये जाते हैं.’’