17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक फैसले के बाद किसने क्या कहा

नयी दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप मामले में आज दिल्ली के साकेत कोर्ट ने चारों आरोपियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को फांसी की सजा सुनायी. फैसले पर कई लोगों ने खुशी जतायी है. वहीं बचाव पक्ष हाईकोर्ट में अपील करने की बात कह रहा है. आइए जानें फैसले के बाद किसने क्या कहा:- सुशीलकुमारशिंदेःदिल्लीसामूहिकबलात्कारकांडकेदोषियोंकोमृत्युदंडसुनायेजानेपरकेंद्रीयगृहमंत्रीसुशीलकुमारशिंदेनेकहा:मैंअदालतकेफैसलेकास्वागतकरताहूं,लड़कीकेपरिवारकोइंसाफमिलाहै.अदालत पर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप मामले में आज दिल्ली के साकेत कोर्ट ने चारों आरोपियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को फांसी की सजा सुनायी. फैसले पर कई लोगों ने खुशी जतायी है. वहीं बचाव पक्ष हाईकोर्ट में अपील करने की बात कह रहा है. आइए जानें फैसले के बाद किसने क्या कहा:-

सुशीलकुमारशिंदेःदिल्लीसामूहिकबलात्कारकांडकेदोषियोंकोमृत्युदंडसुनायेजानेपरकेंद्रीयगृहमंत्रीसुशीलकुमारशिंदेनेकहा:मैंअदालतकेफैसलेकास्वागतकरताहूं,लड़कीकेपरिवारकोइंसाफमिलाहै.अदालत पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं रहता. कानून के आधार पर आरोपियों को सजा दिया गया है. थाने में महिला पुलिस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया ताकि एफआईआर करने में आसानी हो और लोग इस तरह के अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सके.

किरण बेदी :पीड़िता के साथ न्याय हुआ है. इस तरह के फैसले से कड़ा संदेश जायेगा. गैरजिम्मेदार मां बाप को यह संदेश मिलेगा कि अपने बेटों को संभालों उनकी आवारागर्दी रोको. अन्ना आंदोलन के बाद जनता जाग गयी है. और यह जनता के दबाव के कारण ही यह फैसला आया है.

नगमाःपूरे देश को इस फैसले से राहत मिली है. यह एक बिल्कुल सही फैसला है. यह बस एक शुरुआत है. यह हमारा पहला कदम है इसका श्रेय जनता,मीडिया अदालत सबको जाता है. अब आरोपियों को डर रहेगा. मेरा मानना है कि उस नाबालिग लड़के को भी सजा मिलनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें