ऐतिहासिक फैसले के बाद किसने क्या कहा
नयी दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप मामले में आज दिल्ली के साकेत कोर्ट ने चारों आरोपियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को फांसी की सजा सुनायी. फैसले पर कई लोगों ने खुशी जतायी है. वहीं बचाव पक्ष हाईकोर्ट में अपील करने की बात कह रहा है. आइए जानें फैसले के बाद किसने क्या कहा:- सुशीलकुमारशिंदेःदिल्लीसामूहिकबलात्कारकांडकेदोषियोंकोमृत्युदंडसुनायेजानेपरकेंद्रीयगृहमंत्रीसुशीलकुमारशिंदेनेकहा:मैंअदालतकेफैसलेकास्वागतकरताहूं,लड़कीकेपरिवारकोइंसाफमिलाहै.अदालत पर […]
नयी दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप मामले में आज दिल्ली के साकेत कोर्ट ने चारों आरोपियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को फांसी की सजा सुनायी. फैसले पर कई लोगों ने खुशी जतायी है. वहीं बचाव पक्ष हाईकोर्ट में अपील करने की बात कह रहा है. आइए जानें फैसले के बाद किसने क्या कहा:-
सुशीलकुमारशिंदेःदिल्लीसामूहिकबलात्कारकांडकेदोषियोंकोमृत्युदंडसुनायेजानेपरकेंद्रीयगृहमंत्रीसुशीलकुमारशिंदेनेकहा:मैंअदालतकेफैसलेकास्वागतकरताहूं,लड़कीकेपरिवारकोइंसाफमिलाहै.अदालत पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं रहता. कानून के आधार पर आरोपियों को सजा दिया गया है. थाने में महिला पुलिस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया ताकि एफआईआर करने में आसानी हो और लोग इस तरह के अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सके.
किरण बेदी :पीड़िता के साथ न्याय हुआ है. इस तरह के फैसले से कड़ा संदेश जायेगा. गैरजिम्मेदार मां बाप को यह संदेश मिलेगा कि अपने बेटों को संभालों उनकी आवारागर्दी रोको. अन्ना आंदोलन के बाद जनता जाग गयी है. और यह जनता के दबाव के कारण ही यह फैसला आया है.
नगमाःपूरे देश को इस फैसले से राहत मिली है. यह एक बिल्कुल सही फैसला है. यह बस एक शुरुआत है. यह हमारा पहला कदम है इसका श्रेय जनता,मीडिया अदालत सबको जाता है. अब आरोपियों को डर रहेगा. मेरा मानना है कि उस नाबालिग लड़के को भी सजा मिलनी चाहिये.