खुर्शीद ने पाक से कहा वार्ता के लिये अच्छा माहौल जरूरी
बिश्केक: भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रधानमंत्री स्तर की वार्ता के लिए एक उपयुक्त माहौल की जरुरत है जबकि इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर इस तरह की बातचीत की इच्छा जताई है.विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत ने सिर्फ सही माहौल होने की सूरत में वार्ता […]
बिश्केक: भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रधानमंत्री स्तर की वार्ता के लिए एक उपयुक्त माहौल की जरुरत है जबकि इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर इस तरह की बातचीत की इच्छा जताई है.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत ने सिर्फ सही माहौल होने की सूरत में वार्ता के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है. खुर्शीद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज के साथ बीती रात एक बैठक की थी.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन्हें (अजीज को) कहा कि सकारात्मक वार्ता के प्रति लोगों की इच्छा के मद्देनजर एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना होगा. जब कभी एक उच्च स्तरीय वार्ता शुरु हो, माहौल अच्छा होना चाहिए.’’खुर्शीद ने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि माहौल में कमी है तो आगे बढ़ने के लिए चीजों को दुरुस्त करने की जरुरत है. लेकिन यदि इन चीजों को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो मुश्किलें पेश आएंगी.’’ उन्होंने सीमा पर शांति की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का सम्मान किया जाना चाहिए.