नयी दिल्ली : देश के अलग अलग भागों में सांप्रदायिक घटनायें बढ़ने पर चिंता जताते हुए माकपा ने आज सरकार से त्यौहारों के आगामी सत्र में अलर्ट रहने और जहां जरुरी हो ‘शुरुआत में ही’ सभी जरुरी कदम उठाने के लिए कहा.मुजफ्फरनगर घटनाओं को ‘खतरे की घंटी’ बताते हुए पार्टी ने कहा कि सांप्रदायिक संगठनों को अलग थलग करने के लिए हर प्रयास करना चाहिए, फिर चाहे ये संगठन किसी भी संप्रदाय के हों.
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ के ताजा अंक के संपादकीय में लिखा, ‘‘आरएसएस भाजपा गठजोड़ के ढांचे का खुलासा करने के लिए लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और वामदलों का एकजुट प्रयास होना चाहिये.’’ उन्होंने केंद्र और राज्य प्रशासन से और जरुरत पड़ने पर शुरुआत में ही ऐहतियाती कदम उठाने के लिए अलर्ट रहने को कहा.
येचुरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर हिंसा उत्तर प्रदेश प्रशासन की नाकामी है लेकिन आरएसएस और भाजपा गठजोड़ की राजनीतिक योजना और ढांचे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिये.