मुजफ्फरनगर हिंसा खतरे की घंटी: माकपा

नयी दिल्ली : देश के अलग अलग भागों में सांप्रदायिक घटनायें बढ़ने पर चिंता जताते हुए माकपा ने आज सरकार से त्यौहारों के आगामी सत्र में अलर्ट रहने और जहां जरुरी हो ‘शुरुआत में ही’ सभी जरुरी कदम उठाने के लिए कहा.मुजफ्फरनगर घटनाओं को ‘खतरे की घंटी’ बताते हुए पार्टी ने कहा कि सांप्रदायिक संगठनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 5:02 PM

नयी दिल्ली : देश के अलग अलग भागों में सांप्रदायिक घटनायें बढ़ने पर चिंता जताते हुए माकपा ने आज सरकार से त्यौहारों के आगामी सत्र में अलर्ट रहने और जहां जरुरी हो शुरुआत में हीसभी जरुरी कदम उठाने के लिए कहा.मुजफ्फरनगर घटनाओं को खतरे की घंटीबताते हुए पार्टी ने कहा कि सांप्रदायिक संगठनों को अलग थलग करने के लिए हर प्रयास करना चाहिए, फिर चाहे ये संगठन किसी भी संप्रदाय के हों.

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेमोक्रेसीके ताजा अंक के संपादकीय में लिखा, ‘‘आरएसएस भाजपा गठजोड़ के ढांचे का खुलासा करने के लिए लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और वामदलों का एकजुट प्रयास होना चाहिये.’’ उन्होंने केंद्र और राज्य प्रशासन से और जरुरत पड़ने पर शुरुआत में ही ऐहतियाती कदम उठाने के लिए अलर्ट रहने को कहा.

येचुरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर हिंसा उत्तर प्रदेश प्रशासन की नाकामी है लेकिन आरएसएस और भाजपा गठजोड़ की राजनीतिक योजना और ढांचे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिये.

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों पर लोगों को उकसाने का आरोप लगा है जबकि एक सदस्य पर फर्जी वीडियो डालने का आरोप है. यह वीडियो वास्तव में पाकिस्तान का है. उन्होंने कहा कि आरएसएस वर्ष 2014 चुनावों के लिए भाजपा को निर्देश दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version