राष्ट्रगान विवादः सरकार ने आयोजकों से मांगा सपष्टीकरण

तिरुवनंतपुरम: एक कार्यक्रम में संचालक की गड़बड़ी और राष्ट्रगान प्रस्तुत करने में गलती से असहज स्थिति का सामना कर रही केरल सरकार ने आयोजकों से स्पष्टीकरण मांगा है. शहर में इसी हफ्ते इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए थे.आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कार्यक्रम के आयोजक श्री नारायण धर्म समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 5:42 PM

तिरुवनंतपुरम: एक कार्यक्रम में संचालक की गड़बड़ी और राष्ट्रगान प्रस्तुत करने में गलती से असहज स्थिति का सामना कर रही केरल सरकार ने आयोजकों से स्पष्टीकरण मांगा है. शहर में इसी हफ्ते इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए थे.आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कार्यक्रम के आयोजक श्री नारायण धर्म समिति से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. मंगलवार को हुए यहां एक समारोह में अंसारी ने केंद्रीय मंत्री शशि थरुर को प्रथम श्री नारायण गुरु ग्लोबल सेक्यूलर एंड पीस पुरस्कार प्रदान किया था.

समिति के एक सदस्य ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया था जिसमें गड़बड़ी हुयी थी. इसके अलावा कार्यक्रम के संचालक टीवी एंकर जी एस प्रदीप ने अंसारी के बारे में ऐसी टिप्पणी की जिससे कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के साथ ही मौजूद अन्य लोगों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ओमेन चांडी और राज्यपाल निखिल कुमार भी मौजूद थे.

घटना के बारे में पूछे जाने पर चांडी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम है कि प्रोटोकाल का कोई उल्लंघन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version