बॉलीवुड ने लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा दिया: रिगजिन जोरा

लेह: जम्मू कश्मीर के शहरी विकास मंत्री रिगजिन जोरा ने बॉलीवुड के फिल्मकारों को राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने का श्रेय दिया है. फिल्मों के शौकीन जोरा का विशाल भारद्वाज की ‘ओंकारा’, ‘मकबूल’, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘रंग दे बसंती’ और अभिनेत्री एवं फिल्मनिर्माता अपर्णा सेन की ‘36 चौरंगी लेन’ बेहद पसंद है. लद्दाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 6:11 PM

लेह: जम्मू कश्मीर के शहरी विकास मंत्री रिगजिन जोरा ने बॉलीवुड के फिल्मकारों को राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने का श्रेय दिया है. फिल्मों के शौकीन जोरा का विशाल भारद्वाज की ‘ओंकारा’, ‘मकबूल’, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘रंग दे बसंती’ और अभिनेत्री एवं फिल्मनिर्माता अपर्णा सेन की ‘36 चौरंगी लेन’ बेहद पसंद है. लद्दाख फिल्म उत्सव के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में जोरा ने यहां कहा, ‘‘ ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्में पर्यटन को बढ़ावा देती हैं.

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के प्रशिक्षण वाला हिस्सा भी यहीं फिल्माया गया. लद्दाख को बढ़ावा देने के लिए हम बॉलीवुड के शुक्रगुजार हैं. लद्दाख को लेकर चर्चा बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा फिल्मनिर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां आएंगे.’’उन्होंने उम्मीद जताई कि तीन दिनों तक चलने वाले इस फिल्म उत्सव में कुछ बेहतरीन फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी और यह विश्व स्तरीय उत्सवों में शुमार किया जाएगा. लद्दाख फिल्म उत्सव के इस दूसरे संस्करण के आयोजकों को बधाई देते हुए शहरी विकास मंत्री ने भरोसा दिलाया कि लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी.

Next Article

Exit mobile version